गोली से नहीं मरने पर गला रेत फिर नहर किनारे गड्ढे किया दफन
- हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा के हटियागाछी वार्ड नं 31 से 22 सितंबर को गायब मनोज कुमार राय के पुत्र विशाल कुमार का शव बुधवार को सौरबाजार थाना क्षेत्र के दूहबी गांव स्थित नहर किनारे गड्ढे से बरामद कर लिया गया। शव को करीब ढ़ाई फीट खोद निकाला गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं घटना में शामिल सभी सात आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है। सभी सात आरोपी 13 साल से 21 साल के बीच के नवयुवक है। सभी पहली बार हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूर्व कोई भी युवक किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहे है। जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन, 5 मोबाइल और एक बाइक भी बरामद कर ली गई है।
बोली एसपी लिपि सिंह : एसपी लिपि सिंह ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना मिली थी। जांच किए जाने पर युवक का शव बरामद हुआ है। उन्हीं के सात मित्रों ने मिलकर पहले उन्हें चार गोली मारी थी। फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। नहर के किनारे उनका शव को जमीन में गाड़ दिया गया था।
शव बरामद कर ली गई है। सभी सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, उसके सात जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो पिस्टल के मैगजीन और पांच मोबाइल को जब्त किया गया है। स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी को सजा दिलाई जाएगी।
क्यों हुई विशाल की हत्या – विशाल की हत्या का पहला कारण विशाल के पिता मनोज राय और चेतन के पिता रामचंद्र राय के बीच जमीन विवाद था। जिस विवाद को लेकर दोनों परिवार के बीच दूरी बढ़ गई थी। हालांकि दोनों पड़ोसी हैं। लेकिन उनके बीच की दूरी से दोनों परिवार के बच्चे एक-दूसरे से दूर रहा करते थे।
दूसरा एक कारण चेतन का मित्र और रिस्तेदार भेड़धरी, वार्ड नंबर 37 निवासी शंकर शाह का पुत्र गोलू कुमार था। वह अपने मित्र व भाई से मिलने आया-जाया करता था। इसी दौरान किसी बात पर विशाल से उसकी कहा-सुनी हुई और मारपीट हुई थी। जिसके कारण बदला लेने के लिए हत्या की गई।
कैसे हुई हत्या – गोलू अपने मित्र हटिया गाछी वार्ड नंबर 31 निवासी रामचंद्र साह के 17 वर्षीय पुत्र चेतन कुमार, सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी मो सालिख खान के पुत्र 15 वर्षीय पुत्र मो सोनू खान, सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 के ही मो इश्तियाक अली के पुत्र 13 वर्षीय पुत्र मो कैफ अली, हटिया गाछी वार्ड नंबर 31 निवासी स्व अमोद शाह के 21 वर्षीय पुत्र प्रदुमन कुमार, सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मक्खन पट्टी, वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमोद यादव के 15 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के साथ विशाल की हत्या का षड्यंत्र रचा।
ये भी पढ़ें : पुंजित यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिसके बाद सभी ने मिलकर विशाल को आर्केस्ट्रा देखने के बहाने साथ लेकर सौर बाजार की ओर निकला। जहां पूर्व से ही दुहबी गांव स्थित नहर के किनारे गड्ढा को खुदवा कर रख दी गई थी। जहां पहुंचते ही उन्हें पहले चार गोली मारी गई। जिसके बावजूद विशाल की सांस नहीं टूटी थी। ऐसे में उनके गले को रेत कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया गया। फिर उन्हें पूर्व से खोदे गए गड्ढे में डालकर मिट्टी से छिपा दिया गया। जिसके बाद सभी वापस सहरसा लौट गए।
चलते चलते ये भी पढ़ें : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च:टाटा ने उतारी टियागो EV, कीमत 8.49 लाख; एक बार चार्ज में 315 Km चलेगी