स्थानीय विधायक ने साज़िश के तहत चुनाव कराया रद्द : हैलाल अशरफ
- सिमरी बख्तियारपुर आरजेडी के अंतरिक संगठन में नहीं चल रहा है सब कुछ ठीक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर राष्ट्रीय जनता दल प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 9 सितंबर को हुए प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने रद्द करते हुए चुनाव की नई तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं चुनाव रद्द होने पर सैयद हैलाल अशरफ ने सीधे स्थानीय विधायक पर बड़ा आरोपी लगाते हुए चुनाव रद्द कराने का जिम्मेदार ठहराया है।
● जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी का चिट्ठी आया सामने : 9 सितंबर को हुए प्रखण्ड अध्यक्ष के चुनाव उपरांत 11 सितंबर को एक चिट्ठी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी रागिनी रानी के आये पत्र में कहा गया कि सिमरी बख्तियार पुर प्रखण्ड के सांगठनिक चुनाव के प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी नाथेश्वर यादव द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अवलोकन एवं दर्जनों प्राथमिक सदस्यों द्वारा इस चुनाव को फर्जी तरीके से कराने संबंधी लगाए गए आरोप के जांच उपरांत प्रखण्ड के प्राथमिक एवं प्रखण्ड इकाई के चुनाव को रद्द किया जाता है।
● हैलाल ने बताया साजिश : इस पूरे मामले पर हैलाल असरफ ने बताया कि राजद के प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी नाथेश्वर यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंद किशोर यादव के देखरेख में पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक पारदर्शी तरीके से सभी डेलीगेट सदस्यों की बैठक कर प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव समाप्त कराया गया। जिसमें मैं निर्वाचित हुआ। पूरे प्रक्रिया का फोटो और सीडी तैयार कर जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन के लिए दिया गया। जिसका प्राप्ति भी है।
ये भी पढ़ें : चौथी बार हैलाल अशरफ बनें आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष
अब स्थानीय विधायक के इशारे पर दोबारा फर्जी चुनाव करवाने की साजिश की जा रही है। जिससे पूरे प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश है। इस घटना से विधानसभा से लेकर जिला तक के कार्यकर्ता नाखुश है और पुनर्विचार की मांग कर रहे है। पुनर्विचार नही किया गया तो चोर दरवाजे से राजद कार्यकर्ता पर बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा।
जिसके बाद हम सभी कार्यकर्ता कानून कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे तथा जन आंदोलन करेंगे।शीघ्र ही सिमरी बख्तियारपुर के पूरे राजद कार्यकर्ताओ की बैठक होगी। अगर पुनर्विचार नहीं किया गया तो हम सब गोलबंद होकर नेता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए सामंतवादी नेता के खिलाफ बिगुल फूकेंगे।
क्या कहते हैं विधायक : इस संबंध में स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन से पुछे जाने पर बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। डेलीगेट ने आरोप लगाया था कि गुपचुप तरीके से चुनाव कराया गया इसी पर कार्रवाई हुई है।
9 सितंबर को हुआ था चुनाव : बताते चले कि 9 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रायपुरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में निर्वाची पदाधिकारी नाथेश्वर यादव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव हुआ था। चुनाव में प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में सैयद हैलाल असरफ निर्वाची घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सौंपा गया था। अब देखने वाली बात होगी कि आगे होता है क्या..?
चलते चलते ये भी पढ़ें : Begusarai News : बिहार में बड़ी वारदात, दो साइको शूटर्स ने 40 किलोमीटर के दायरे में 11 लोगों को गोली मारी