39767 वोटरों द्वारा तीन पदों के लिए 10 अक्टूबर को करेंगे मतदान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरपालिका चुनाव के तारीख के एलान के बाद नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में सरगर्मी एकाएक बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग के द्वारा शुक्रवार की शाम घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गया है।

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रथम चरण में मतदान होना है। शनिवार 10 सितंबर से नामांकन प्रारंभ हो गया है। हालांकि पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नही किया। पहले दिन 22 अभ्यर्थी के द्वारा नाजिर रसीद कटवाया। जिसमे 4 अध्यक्ष पद के लिए 1 उपाध्यक्ष एवं 17 वार्ड पार्षद के लिए नाजिर रसीद कटवाया है। 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा ।आगामी 20 एवं 21 सितंबर तक संविक्षा, 22 से 24 सितंबर तक अभ्यर्थियों की नाम वापसी, 25 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा। मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगा। 12 अक्टूबर को मतगणना होगी।

39767 मतदाता एक मुख्य पार्षद, एक उपमुख्य पार्षद एवं 28 पार्षद को चुनेंगे : 10 अक्तूबर को सुबह के 7 बजे से संध्या के 5 बजे तक 39767 मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं 28 वार्ड पार्षद के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद सामान्य महिला है। नगर परिषद में कुल 28 वार्ड है। कोषांग का गठन प्रक्रिया चल रही है। संभावना जताया जा रहा है कि सोमवार से नामांकन में तेजी आयेगा।