हटियागाछी में भक्ति संगीत पर रात भर धूमें श्रद्धालू 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी रोड स्थित मां काली मंदिर परिसर में श्री गणपति महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को एक दिवसीय मैया जागरण एवं नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गणपति बप्पा के दरबार में दर्शकों ने हाजिरी लगाई।‌

बिहार एवं बंगाल के नामचीन कलाकारों ने रात भर श्रद्धालुओं को भक्ति भावना में भाव विभोर कर दिया। एक दिवसीय इस भव्य आयोजन का उद्घाटन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के अनुमंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता, बीजेपी नेता सोनू भगत सहित पूजा कमिटी के सदस्यों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

ये भी पढ़ें : मेरा भोला है भंडारी, करता नदी की सवारी.. भोले नाथ रे-ओ शंकर नाथ रे..

मौके पर सुमित गुप्ता और सोनू कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौहार्द बढ़ता है। मैया जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत, भाव नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उद्घोषक मुकेश मिलन की उपस्थिति में गायक चंचल छैला आदि ने हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली के गीतों को गाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कलाकारों ने तेरी जय हो गणेश…, जय मां काली कलकत्ते वाली, तू ही दुर्गा तू ही मां, आयेगी शेरोवाली मां…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, सुनो सुनो विनती मां मेरी…, ओढ के लाल चुनरिया… आदि प्रसिद्ध गीतों पर कलाकारों ने अपनी सुरो से सजा कर दर्शकों का लोहा मनवाया।

ये भी पढ़ें : रात भर मैया जागरण व नृत्य नाटिका में भक्ति विभोर रहे श्रद्धालु

वहीं बंगाल की नर्तकियों ने एक से बढ़कर एक भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को मोह लिया। वही विभिन्न गीतों पर आकर्षक झांकी के द्वारा कृष्ण सुदामा प्रसंग, भोले बाबा का बसहा बैल आदि सहित अन्य नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वही कार्यक्रम की फोटो और वीडियोग्राफी छोटू फोटोग्राफी द्वारा की गई।

इस मौके पर श्री गणेश पूजा समिति के पंकज भगत, मुकेश केशरी, रवि भगत, सुभाष भगत, सन्नी राज, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, रौशन पोद्दार, सन्नी राज, ओम बाबू, रिशव, सुभाष बाबू, नितेश कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर गुप्ता, अक्षय, करण, रवि, विशाल, रिक्की जायसवाल, पल्लव, शुभम, अजित जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 51 हजार में पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में बेची गई विवाहिता बोली- जेठ से बन गए संबंध, तो छोड़ा घर लेकिन…