किसी को कप प्लेट तो किसी को मछली व प्रेशर कुकर चिन्ह मिला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाग्य आजमा रहे वैध अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिशा सिंह द्वारा रविवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया।

अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अशरफुन निशा को कप प्लेट, नेहा रानी को मोटर साइकिल, पूनम देवी को नल, फसीहा खातून को ताला चाभी, बबिता देवी को टमटम, मीनू लता को प्रेसर कुकर, रौशन आरा को सिलाई मशीन, ललिता रंजन को कबूतर, लीला देवी को चरखा, शाहीन खातून को चारपाई, संजना कुमारी को टाइप राइटर, सीमा कुमारी गुप्ता को मछली चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है।

बात करें उपाध्यक्ष पद की तो अनिता देवी को गेहूं की बाली, इंदु भगत को पीपल का पत्ता, मंजू देवी को घड़ा, रमा देवी को चश्मा, रेखा देवी को कुल्हाड़ी, रोमा कुमारी को टेबुल फैन, वीना देवी को तितली, शमा प्रवीण को पानी का जहाज, सबाना प्रवीण को आम, साबरी बेगम को स्कूटर, सुलेखा देवी को रोड रोलर आवंटित हुआ है।‌

चार पहिया वाहन से प्रचार नही : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद चुनाव में वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद उम्मीदवार प्रचार के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग नही कर सकेंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक पार्षद उम्मीदवार दो यांत्रिक दोपहिया / तिपहियाँ वाहन अथवा एक हल्का मोटर वाहन, उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार आठ यांत्रिक दोपहिया / तिपहियाँ वाहन अथवा चार हल्का मोटर वाहन और मुख्य पार्षद उम्मीदवार आठ यांत्रिक दोपहिया / तिपहियाँ वाहन अथवा चार हल्का मोटर वाहन का इस्तेमाल करेंगे।