झाड़ फूंक में लेट कर देने से समय पर नहीं पहुंचाया जा सका अस्पताल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में शनिवार की सुबह सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी महेश्वर साह के 30 वर्षीय पुत्र पवन साह के रूप में की गई।

मृतक युवक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र सुबह सबेरे खेत से काम घर लौटकर अपने कमरे में आकर अपने बिस्तर पर सोया हुआ था तभी सांप ने पैर में काट लिया। उसके बाद उसने सांप काटने का शोर मचाया तो सभी दौड़ कर आए तो पवन ने बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में गांव में ही एक झाड़ फूंक वाले के पास ले जाकर झाड़ फूंक कराया।

ये भी पढ़ें : Simri bakhtiyarpur : बकरी बांधने गई महिला की सर्पदंश से हुई मौत

करीब एक घंटे तक उसके स्थिति में सुधार होता नहीं देख उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांचो उपरांत मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि सर्पदंश के बाद अगर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी।

आज भी लोग झाड़ फूंक पर विस्वास करते हैं। जिसके कारण युवक की मौत हो गई । युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रोकर बुरा हाल बना रहा। उन्होंने कहा कि अगर अंध विश्वास में नहीं आ सीधे अस्पताल पहुंच जाते तो जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें : मिट्टी के कोठी से अनाज निकालने के दौरान सर्पदंश से महादलित बच्ची की मौत

वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश रोशन ने अंचलाधिकारी को घटना की सूचना देते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई।

चलते चलते ये भी पढ़ें : ससुराल में रहना है तो देवर-ननदोई से करो हलाला, दहेज नहीं लाने पर भरी पंचायत में पति ने दे दिया तीन तलाक