20 बोतल अंग्रेजी तो 3 लीटर देशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने मद्य निषेध विभाग की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलमा गांव के विभिन्न दो स्थानों पर छापेमारी कर एक स्थान से तीन लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया वहीं दूसरी जगह से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की सूचना पर पुलिस के एसआई महेश रजक को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा गया। छापेमारी दल अलमा गांव के जागो शर्मा के घर पहुंची जहां उसके घर के पीछे टाट फूस के घर के अंदर मिट्टी के नीचे दबा कर रखे गए 750 एमएल की 20 बोतल हरियाणा निर्मित इम्प्रीयर ब्लू की विदेशी शराब बरामद की गई । हालांकि दोनों कारोबारी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया ।
ये भी पढ़ें : सहरसा : 22 बोतल अंग्रेजी शराब व 8 सौ बोतल कोरेक्स बरामद
पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि जागो शर्मा और गांव के ही रामबालक यादव ने मिलकर यह शराब यहां छुपाकर रखी थी । जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।
वहीं अलमा गांव वार्ड नंबर स्थित ओपी शर्मा के घर छापेमारी की गई तो पुलिस को देखते ही तस्कर ओपी शर्मा एक प्लास्टिक गैलन लेकर भागने लगा जिसे पुलिस बलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया इसके पास से 3 लीटर देसी चलाई शराब बरामद किया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बेगूसराय सीरियल फायरिंग: 4 थानों के सामने से भागे गोलीकांड के क्रिमिनल, अब 22 जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती