राज्य के 30 जिलों से 25 संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में हुए शामिल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार में काम करने वाले कई ऐसे संस्था हैं जो की सामाजिक विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बिहार तभी बदलेगा जब हम सब बिहार के नैरेटिव बदलने के लिए अपना काम करें। कुछ संस्था समाज को अच्छे शिक्षा देने की उद्देश्य से काम करते हैं, तो कोई अच्छा स्वास्थ सेवा देने के लिए, और कोई किसान के साथ है। लेकिन सभी का एक ही उद्देश्य है बिहार का विकास।
उक्त बातें बिहार के अलग अलग जिले से करीब 25 ऐसे संस्थाओं के प्रतिनिधि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्थित हैप्पी हॉरिजॉन्स ट्रस्ट के आर्क हॉस्पिटल कैंपस में आयोजित बिहार डेवलपमेंट कलेक्टीव (बीडीसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक में शामिल करीब 40 लोग में से अधिकतर का कोशी क्षेत्र में आने का पहला अनुभव था। यहां की हरियाली देखकर कई को पसंद आया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि कैसे सामाजिक विकास के लिए करने वाले संस्था एक दूसरे से सीख सकते हैं एवं सभी के छोटे छोटे प्रयास से बिहार की छवि को बदला जा सकता है।
बिहार डेवलपमेंट कलेक्टिव के डायरेक्टर अलोक सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महिषी जाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वहाँ पर्यटन की बहुत क्षमता है। उदयपुर से आये बेगूसराय निवासी क्षमतालय संस्था के विवेक कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए।
इन्नोवेटर्स इन हेल्थ संस्था के मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अलग अलग लोगों के साथ जुड़कर एक अलग सी ऊर्जा मिलती है। जमुई से पहुंचे सक्षम संस्था के श्रवण कुमार झा का कहना है की BDC में आकर मुझे बहुत गर्व होता है एवं बहुत लोगों से सीखने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव पर आर्क हॉस्पिटल में एनीमिया कैम्प का हुआ आयोजन
वहीं मेहमान संस्था हैप्पी हॉरिजॉन्स ट्रस्ट के संस्थापक क्षितिज आनंद ने कहा कि हम पिछले तीन साल से इस कलेक्टिव को और मजबूत करने में लगे हैं। ऐसे कलेक्टिव की बिहार में बहुत ज़रुरत है। हमलोग साथ रहेंगे तो विकसित बिहार बनाने में मदद मिलेगी।
बैठक में सभी लोगों ने निश्चय किया कि अपने जीवन काल में हम सब बिहार को एक पूर्णतः विकसित प्रदेश के रूप में देखना चाहते हैं एवं इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगे। बैठक का समापन इस घोषणा के साथ हुआ कि बीडीसी की अगली बैठक किशनगंज जिला स्थित प्रोजेक्ट पोटेंशियल नाम के संस्था के यहां होगा।
यहां बतातें चले कि अप्रैल 2019 में बिहार डेवलपमेंट कलेक्टिव का स्थापना एक्युमेन इंडिया एवं टीच फॉर इंडिया जैसे संस्थाओं के पहल से हुआ था। बिहार के करीब 30 जिलों से लोग इससे जुड़े हैं। कोरोना के समय में इन सभी संस्थाओं ने मिलकर लाखों लोगों की मदद की थी। बैठक में हैप्पी होरिजन्स ट्रस्ट की संस्थापिका वत्सला, मैनेजर विनय कुमार, मैनेजर सोनू कुमार, जूही, प्रिया, सम्राट एवं अन्य मौजूद अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : First Day First Show And Ranga Ranga Vaibhavanga Public Review And Talk