नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और यातायात थाना अध्यक्ष रहे मौजूद
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : पूर्व निर्धारित अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले चरण में बुधवार को स्थानीय सुपर मार्केट इलाके से अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता आदित्य यादव, नगर मिशन प्रबंधक आनंद कुमार, यातायात थाना अध्यक्ष नागेंद्र राम की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में सैफ और बिहार पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे।
जिन्होंने पहले अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटा लेने का समय दिया। समय पूर्ण हो जाने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर उक्त पदाधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लगभग तीन दर्जन से अधिक दुकानों, कटघरा सहित टिन-टप्पर के शेड को हटाया गया।
ये भी पढ़ें : मटेश्वर धाम अतिक्रमणकारियों की चपेट में, एसडीओ व डीएसपी ने किया निरीक्षण
यातायात थानाध्यक्ष नागेंद्र राम ने बताया कि इस प्रक्रिया से कुछ दिन पूर्व जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सदर एसडीओ प्रदीप झा, स्थानीय सब्जी मंडी के सभी थोक दुकानदार, नगर निगम के अधिकारी और यातायात के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें स्थानीय सुपर मार्केट में सब्जी मंडी के थोक व्यापारी को बसाने की योजना पर मोहर लगी थी।
पूर्व से ही 6 सितंबर को अतिक्रमण हटाने के लिए समय निर्धारित किया गया था। साथ ही अतिक्रमणकारियों को अपने-अपने सामान हटा लेने का निर्देश दिया गया था। कुछ अतिक्रमणकारी अब तक जमे हुए थे। जिन्हें हटाने की प्रक्रिया की गई है। उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण किसी भी सूरत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : घर में चल रही थी मरम्मत, तभी मिला 2 करोड़ रुपए का खज़ाना, ऐसे बदली पति-पत्नी की किस्मत