वार्ड पार्षद पद प्रत्याशी, नगर परिषद वार्ड नं 22 का मामला
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 22 के एक प्रत्याशी सिया देवी ने दूसरे प्रत्याशी आशा देवी पर नामांकन में गलत सूचना देकर नामांकन करने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है।
दिए गए आवेदन में आवेदिका वार्ड पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं 22 की सिया देवी ने कहा कि उसके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी आशा देवी ने अपने नामांकन में गलत सूचना देकर नामांकन किया है। आवेदन में कहा कि आशा देवी को चार बच्चे हैं जिनमें सबसे छोटी बच्ची का जन्म 4 अप्रैल 2008 के बाद है। जो नियमानुसार चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है।
हालांकि पुरे मामले पर प्रत्याशी आशा देवी ने कही कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। उनकी छोटी पुत्री जन्म 2 फरवरी 2008 है जिनका स्कूल एवं आधार कार्ड से प्रमाणित हैं। चुनाव में उसकी जीत होते देख गलत आरोप लगा जनता को गुमराह किया जा रहा है।