मुख्य पार्षद के लिए छः, उपमुख्य पार्षद के सात व वार्ड पार्षद के 73
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते दिनों नगर के चुनाव के तारीख के एलान के बाद नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में सरगर्मी चरम पर है। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रथम चरण में मतदान होना है। ऐसे में शनिवार से ही नामांकन प्रारंभ हो गया है।
हालांकि नामांकन के दूसरे दिन यानी सोमवार को भी किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नही किया। वही अब तक 86 अभ्यर्थीयो के द्वारा नाजिर रसीद कटवाया गया है जिसमे 6 अध्यक्ष पद के लिए, उपाध्यक्ष के लिए 7 एवं 73 वार्ड पार्षद के लिए नाजिर रसीद कटवाया गया है।
ये भी पढ़ें : नगर परिषद चुनाव : रविवार को भी नप कार्यालय में कटेगा होल्डिंग टैक्स
बता दे कि 10 सितंबर से शुरू हुआ नामांकन कार्य 19 सितंबर तक चलेगा। वही 20 एवं 21 सितंबर तक संविक्षा, 22 से 24 सितंबर तक अभ्यर्थियों की नाम वापसी, 25 सितंबर को चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा मतदान 10 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर को मतगणना होगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : SP ने 5 पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद किया, VIDEO:नवादा में केस डायरी अपडेट नहीं होने की सजा; पुलिस एसोसिएशन बोली- FIR हो