सभापति के लिए 4, उपसभापति के लिए 4 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा
- 49 वार्ड सदस्यों ने भरा नामांकन का पर्चा, दिन भर रहा गहमागहमी का माहौल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) नगर परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन 49 वार्ड पार्षद के रूप में, अध्यक्ष पद के लिए चार और उपाध्यक्ष पद के लिए चार अभ्यर्थीयो ने अपने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनीषा सिंह के समक्ष दाखिल किया।
सभापति पद के लिए नामांकन : सिमरी निवासी किशोरी प्रसाद केशरी की पत्नी पूर्व मुखिया पूनम देवी ने शुक्रवार को नामांकन किया। पूनम देवी ने अपने प्रस्तावक कुमार धीरज और समर्थक दिनेश केशरी के साथ निर्वाची पदाधिकारी अनीषा सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वही मुख्य बाजार निवासी अरुण गुप्ता की पत्नी निवर्तमान वार्ड पार्षद बबिता देवी, ब्लॉक चौक निवासी कुमार रवीश की पत्नी नेहा रानी, असरफचक निवासी राजद नेता हैलाल असरफ की पत्नी बीबी शाहीन खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
उपसभापति पद के लिए नामांकन : बात करें उपाध्यक्ष पद की तो शिवचंद्र यादव की पत्नी निवर्तमान वार्ड पार्षद रमा देवी, श्याम कुमार की पत्नी रेखा देवी सहित विशुनदेव पंडित की पत्नी वीना देवी, अब्दुल जब्बार मंजर की पत्नी शमा प्रवीण ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी अनीषा सिंह के समक्ष दाखिल किया।
वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन : शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के समक्ष अजीमुल निशा, विजय कुमार, आशा देवी, बीबी राबिया, बेबी देवी, सुलेखा देवी, रीता देवी, बीबी सालेबेन, सुबोध कुमार, रुबिया बेलाल, दिनेश मालाकार, पुनपुन कुमार, महेश्वर ठाकुर, प्रमिला देवी, श्याम सुंदर शर्मा, लखन मुखिया, बुशरा खातून, चंदन शर्मा, अरुण साह, सुधीर कुमार, उमेश साह, अमित कुमार,
अर्चना कुमारी, सुनील बिहारी, कलावती देवी, शिवेंद्र कुमार, नेहा कुमारी, विकास कुमार, रमेश कुमार, बिंदेश्वरी शर्मा, जय किशन, सीमा राज, विभा देवी, मिता चौधरी, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, उषा देवी, शकील आलम, समा प्रवीण, वीणा देवी, रनिया देवी, सरिता देवी, शबीना खातून, शारदा देवी, मसद खातून, ललिता देवी, सीता देवी, बीबी शाहीन ने नामांकन का पर्चा भरा।