सहरसा के बैजनाथ पट्टी का है लापता किशोर, परिजनों ने पुलिस से लगाया गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सावन के अंतिम सोमवारी को सहरसा जिले के बैजनाथ पट्टी का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर मुंगेर के छर्रापट्टी से दोस्तों के साथ जल भर कर बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकला रास्ते से लापता हो गया है।
लापता किशोर बैजनाथ यादव के पुत्र राजकुमार यादव के परिजनों ने बताया कि वह दोस्तों के साथ मुंगेर के छर्रापट्टी से जलभर कर निकला। मानसी तक वह दोस्तों के साथ आ रहा था। जिसका वीडियो भी दोस्तो के साथ है। लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया। सोमवार व उसके बाद मंगलवार तक वह घर नहीं पहुंचा।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : मॉर्निंग वॉक पर निकला किशोर हुआ लापता
उसके बाद परिजनों ने लापता राजकुमार यादव की खोजबीन शुरू कर दिया। दोस्तों एवं रिस्तेदारों के यहां पता करने के बाद भी किशोर का कोई अता पता नहीं चल सका है। परिजनों ने सलखुआ थाना पुलिस से लापता किशोर की खोजबीन की गुहार लगाई है। वहीं मटेश्वरधाम मंदिर न्यास समिति भी अपने स्तर से लापता युवक की खोजबीन कर रही है। परिजनों की मानें तो युवक गुंगा है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर 200 साल बाद दुर्लभ योग:भद्रा के कारण एक ही मुहूर्त, रात 8.25 से बांध सकेंगे राखी, खरीदारी के लिए पूरा दिन शुभ