मुंगेर के छर्रापट्टी से जल भर कर विभिन्न मार्गों से देर रात ही पहुंचने लगे मंदिर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा मटेश्वर धाम में लगभग डेढ़ लाख डाकबम सहित कांवरियों और श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान रविवार रात से लेकर सोमवार दिनभर मंदिर परिसर में आस्था एवं विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं मुंगेर के छर्रापट्टी से जल भरकर विभिन्न मार्गों से पैदल व बाइक से एवं डाक बम की यात्रा कर भीड़ रात्रि के 12 बजे ही बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में प्रवेश कर गये। जिसके बाद अहले सुबह दो बजे के करीब मटेश्वर मंदिर में पूजा के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया।
मंदिर की पट खुलते ही डाक बम का हुजूम शिवलिंग पर जलाभिषेक करने उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर के कमिटी के सदस्य के अलावे पुलिसबल सहित तैनात मजिस्ट्रेट श्रद्धालुओ को नियंत्रित करने में मशक्कत करते नजर आये।
● टूट गई बैरिकेटिंग : रविवार – सोमवार की मध्य रात से ही पूरे मंदिर परिसर में बोल बम का नारा है – बाबा एक सहारा है.. का गगनभेदी जयघोष गुंजायमान हो गया। रात 12 बजे ही सावन की तीसरी सोमवारी में जलाभिषेक को लेकर लाखो डाकबम, कांवर बम, मोटर साइकिल बम आदि मंदिर परिसर में पंक्तिबद्ध हो गए।
मंदिर में श्रद्धालुओ के आस्था के उफान में व्यवस्था की कड़ी टूट गई। जलाभिषेक के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओ की भीड़ के दबाव में मंदिर परिसर में बांस की बनाई गई बैरिकेटिंग टूट गई। बैरिकेटिंग टूटने के बाद एक घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
इस दौरान आधा दर्जन घायल हो गए। वही दर्जनों श्रद्धालु चोटिल हुए। इसके बाद मौके पर मौजूद सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर आर के सिंह ने पुलिस बल और वालंटियरों की मदद से स्थिति को सामान्य करने का काफी प्रयास किया।