15 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अन्य मादक पदार्थ का सेवन का प्रचलन में इजाफा हुआ है इस कड़ी में प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार काफी फलने फूलने लगा। इस कारोबार में मोटा मुनाफा को देखते हुए अब मर्दों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हो रही है।
इसी कड़ी में सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक स्थित एक घर से 15 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उक्त छापामारी पटना मुख्यालय की सूचना के आधार पर सदर थाना की गस्ती टीम के एएसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई थी।
सदर थाना के थाना अध्यक्ष सुधाकर ने बताया कि पटना मुख्यालय से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एएसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में गस्ती टीम को भेजा गया था। कोशी चौक निवासी महिला प्रमिला देवी के घर से 15 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : आरपीएफ ने 260 बोतल कफ सिरप के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार