होली में खपाने के लिए बैग में भरकर राज्यरानी एक्सप्रेस से पहुंचे था सहरसा

सहरसा /भार्गव भारद्वाज : होली पर्व में शराब और कफ सिरफ बेचने के लिए नशे के कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं। रविवार की देर शाम आरपीएफ की टीम ने 260 बोतल कफ सिरफ के साथ स्थानीय भारती नगर, वार्ड नम्बर -26 निवासी चंदन कुमार नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

हालांकि आरोपी भी उस वक्त पहले से ही कफ सिरफ पी रखी थी। वे नशे की हालत में ही पकड़े गए। आरपीएफ द्वारा जब्त कोरेक्स की कीमत 31 हजार 145 रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक शख्स प्लेटफार्म नंबर 1 से रेलवे ढाला की ओर जा रहा था। कुछ देर पहले ही पटना से राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा पहुंची थी। उक्त युवक के कंधे पर दो बड़ा बैग लटका था। तभी आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर वंदना कुमारी की मॉनिटरिंग में सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार, एएसआई अब्दुल मजीद सहित आरक्षी प्लेटफार्म पर गस्ती कर रहे थे।

उनकी नजर उक्त युवक पर पड़ी। जिसे रुकने का इशारा किया गत। लेकिन वे भागने लगा। उसे खदेड़ पर पकड़ा गया। उनके बैग में 260 बोतल कफ सिरफ बरामद हुआ। आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि 260 बोतल कफ सिरप के साथ चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वे राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से कफ सिरफ लेकर सहरसा पहुंचे थे।