एक महिला व एक पुरुष को पुलिस ने लिया हिरासत में, मामले की तहकीकात जारी
सहरसा : जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत वार्ड 9 निवासी 80 वर्षीय किसान गरीब यादव की पड़ोसी ने गुरुवार की सुबह उसके निजी जमीन के रास्ते ट्रैक्टर ले जाने से मना करने के विवाद में पीटपीट कर हत्या कर दिया।
धान लगा खेत होकर ट्रैक्टर ले जाने से रोकने पर आक्रोशित उसके पड़ोसी सदानंद यादव, पत्नी रंजू देवी तथा पुत्र दिलखुश यादव के द्वारा भूस्वामी गरीब यादव को बीच पक्की सड़क पर उठाकर पटक पटक कर अधमरा कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : महाजन के कर्ज तले दबे शख्स ने जहर खाकर कर लिया आत्महत्या
सुबह सवेरे घटना को होता देख परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा गरीब यादव को सड़क से उठाकर दरवाजे पर लाया गया। ग्रामीण को जुटते देख सभी आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा। परिजनों ने घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दिया। मृतक के बड़े पुत्र संजय यादव सहित अन्य ने बताया की आरोपी सदानंद यादव काफी मनबढू किस्म का आदमी है। जिसने उनके पिता गरीब यादव को पीटपीट कर मार डाला।
सूचना पर ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेन्द्र, विधि व्यवस्था प्रभारी उदय कुमार सिंह, एसआई वरुण कुमार शर्मा, एएसआई श्रीकांत यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी लिया।
ये भी पढ़ें : सहरसा में सुप्तावस्था में वृद्ध की गोली मारकर दी हत्या, सनसनी
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा। पुलिस ने खदेड़कर भजनपट्टी बस्ती से सदानंद यादव व उसकी पत्नी रंजू देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जबकि तीसरा आरोपी दिलखुश यादव फरार हो गया। ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : चार लाख रुपए सुपारी देकर की गई थी पुंजित यादव की हत्या
फिलहाल एक महिला एक पुरुष को पुलिस द्वारा पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इधर एसपी लिपि सिंह के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग धक्का लगने से नीचे गिर गए। वहां से उठाकर लाने के दौरान मौत हो गई। झड़प में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : शराब के शौकीन ये लक्षण दिखते ही समझ लें लिवर हो गया है बिल्कुल डैमेज