ईओ से वार्ता उपरांत काली पट्टी लगा करते रहेंगे सफाई पर हुई बातचीत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वाहन पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के सफाईकर्मी ग्यारह सूत्री मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इसको लेकर सफाईकर्मियों ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय पहुंच कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ईओ से मिले सफाईकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समस्त बिहार में खाली पदों पर बहाली हो। समान काम के बदले समान वेतन लागू हो। सफाईकर्मियों ने कहा कि ठेका पर तथा मानदेय कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिले। साथ ही कर्मियों का न्यूनतम वेतन अठारह हजार रुपये से शुरू हो और ठेका प्रथा बंद हो।
● काली पट्टी लगाकर करेंगे सफाई : मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे सफाईकर्मियों ने ईओ से वार्ता उपरांत बताया कि बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वाहन पर हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए थे।
लेकिन ईओ साहेब से वार्ता उपरांत हमने यह तय किया है कि काली पट्टी लगा हम सफाई कार्य करेंगे। चूंकि पर्व – त्योहार का समय है इसलिए आमजनों को दिक्कत ना हो इसलिए सफाई कार्य जारी रहेगा। इस संबंध में ईओ केशव गोयल ने बताया कि सफाई व्यवस्था लगातार चालू रहेगी।