आजादी के अमृत महोत्सव पर बीजेपी चला रही है हर घर तिरंगा लगाने की मुहिम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिमरी बख्तियारपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार भगत की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए डाकबंगला चौराहा पर खत्म हुई।

इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के नारे लगाए और लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं उन्हीं की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर हमलोगों ने हर घर तिरंगा लगाने के लिए नगर वासियों से अपील की। भाजपा नेता संजीव भगत ने कहा भाजपा के आलाकमान के दिशा निर्देश पर बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।वही खास कर छोटे छोटे स्कूली बच्चों से भी 13 तारीख से 15 तारीख तक अपने अपने घर मे तिरंगा लगाने की अपील की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज्य जिला संयोजक दिलीप साह, नगर महा मंत्री मुकेश, भाजपा नेता बुटन मिस्त्री, प्रदीप गुप्ता, राजवीर सिंह, मुकेश साह, गोपाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।