अस्पताल की ओर से मुफ्त जांच, दवा का किया गया वितरण
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित आर्क अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय मुफ्त एनीमिया जांच सह दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 49 वर्ष की महिलाओं का मुफ्त जांच, मुफ्त दवाई, मुफ्त ओपीडी की व्यवस्था कराई गई।
हॉस्पिटल के मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि महिलाओं में जागरूकता के उद्देश्य से यह कैम्प लगाया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा हॉस्पिटल परिवार इस तरह के और भी आयोजन करता रहेगा जिससे जागरूकता के अभाव में गम्भीर बीमारियां न हो। कैम्प में महिलाओं ने भारी संख्या में हिस्सा ली और लाभान्वित हुई।
इस दौरान डॉक्टर रंजना भगत, आनंद भगत, अंशु भगत ने मरीजों को जांचोपरांत दवाइयां दी। कैम्प के माध्यम से सैकड़ों लोगों का लाभ प्राप्त हुआ। मौके पर एनीमिया की जागरूकता के लिए प्रमोद भगत ने मरीजों को संबोधित करते हुए इससे बचाव के उपाय बताए।
चलते चलते ये भी पढ़ें : हर महीने लूंगी 5 हजार रुपये’, ससुराल में रहने के लिए पत्नी ने पति के सामने रखी शर्त