डाक कांवरिया संघ की ओर से स्मारिका का किया गया विमोचन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर धुमें कांवरिया व श्रद्धालु

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत बलवा हाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम परिसर में रविवार की संध्या 26 वां श्रावणी मटेश्वर महोत्सव व स्मारिका विमोचन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

श्रावणी मटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन एसडीओ अनीषा सिंह, पूर्व विधायक सह न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, नप ईओ केशव गोयल, प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, समिति सचिव जगधर यादव, कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, मुखिया भोलेंद्र राय, कृष्ण कन्हैया आदि ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

ये भी पढ़ें : मटेश्वर धाम अतिक्रमणकारियों की चपेट में, एसडीओ व डीएसपी ने किया निरीक्षण

उद्धाटन उपरांत डाक एवं काँवरिया संघ के द्वारा पहली बार एक समृद्ध स्मारिका का भी प्रकाशन किया गया। जिसका विमोचन एसडीओ, न्यास समिति अध्यक्ष, सचिव एवं डाक कांवरिया संघ के कार्यकर्ताओं ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ अनीषा सिंह कहा कि डाक कांवरिया संघ का मटेश्वर धाम में सराहनीय योगदान रहा है। आज हुए पुस्तक विमोचन से शोधार्थियों को काफी सहूलियत होगी।

वही पूर्व विधायक सह न्यास समिति अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मुन्ना भगत, शिवेन्द्र पौद्दार, सिकेंद्र साह, विनोद साह आदि ने द्वारा डाक बम की शुरुआत की गई। जो आज ऐतिहासिक हो चुकी है। साथ ही इनके द्वारा मटेश्वर धाम के कार्यो में हमेशा सहयोग मिलता रहा है।

ये भी पढ़ें : बैठक आयोजित कर मटेश्वरधाम मंदिर का आय-व्यय का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक

वहीं न्यास समिति सचिव जगधर यादव ने कहा कि डाक कांवरिया संघ बहुत पूर्व से ही बाबा मटेश्वर धाम में अपना अहम योगदान देता रहा है।

इधर संध्या में ही बाबा मटेश्वर नाथ का भव्य श्रृंगार पूजा एवं 2600 दीपों के साथ महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। इसके बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य और गायन के कलाकारो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अनीषा सिंह एवं संचालन मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें : मेरा भोला है भंडारी, करता नदी की सवारी.. भोले नाथ रे-ओ शंकर नाथ रे..

बताते चलें कि कि वर्ष 1997 में भाद्र मास के द्वितीय रविवार को डाक बम की शुरुआत मुन्ना भगत सहित अन्य चार युवकों ने की थी। तबसे इस दिन को ऐतिहासिक एवं यादगार रूप से मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस बार महोत्सव की शुरुआत 162 फीट कांवर पदयात्रा के साथ शुरू हुई जो की तीन जिलों से गुजरी। शुरुआत मुंगेर से हुई। पहली रात खगड़िया जिले के मानसी में, दूसरी रात्रि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और तीसरा दिन बाबा मटेश्वर धाम पहुंचा।

इस मौके पर सत्यनारायण सिंह, बिजली सिंह, मुखिया भोलेंद्र राय,विनय यादव, रणवीर यादव, रामोतार यादव, धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह, रामप्रवेश राय, बमबम गुप्ता, सुनील फाइटर, टुनटुन सिंह, गोविंद, नीरज, अनिल यादव, संजीत शर्मा, आला बाबा, सुभाष बाबा, नथूनी बाबा, मदन बाबा, सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : गंगा से बार बार बाहर आ रहा मगरमच्छ, सुल्लानगंज में तैराकी पर रोक, डूबकी नहीं लगाने की अपील, देखें Video