गिट्टी-बालू दुकान की आड़ में बिहार में करता था शराब की डिलीवरी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बीते दो मई को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सिटानाबाद से गिट्टी से लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा में शराब बरामद मामले में दर्ज कांड संख्या 165/22 के नामजद अभियुक्त सुकुमार दास के पुत्र दिलीप दास को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी मुताबिक बीते 2 मई को 1650 अंग्रेजी शराब बरामद मामले में दर्ज काण्ड के अनुसंधानकर्ता दरोगा ज्वाला प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के लोकनाथ पाड़ा से शराब तस्कर दिलीप दास को उसके गिट्टी – बालू के दुकान से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : बालू डीपो से अज्ञात चोरों ने ट्रेक्टर ट्राली सहित किया चोरी
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि बीते दो मई को मद्य निषेध पटना की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित सअनि विनोद राय के द्वारा सिटानाबाद उत्तरी पँचायत से गिट्टी लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा विदेशी शराब के साथ चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एएलटीएफ प्रभारी महेश रजक के बयान पर अवैध शराब कारोबार में लिप्त 16 तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में दिलीप दास को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें : ट्रैक्टर लदी जीरा गिट्टी में छुपा कर रखा 1650 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पकड़े गए तस्कर ने अपना अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तस्कर अपने और अन्य खाते में शराब की डिलिवरी करने से पहले शराब की कुल रकम भुगतान करवा उसके बाद ट्रेक्टर पर शराब की पेटी रख और ऊपर से गिट्टी डाल बिहार के लिए अपने संबंधित तस्कर के पास रवाना कर देता था। गाड़ी को छोड़ने के साथ ही सहरसा में मौजूद अपने सहयोगी शराब तस्कर को इसकी सूचना दे देता था। वही पकड़े गए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज, सातवें चरण में एक लाख 65 हजार शिक्षकों की नियुक्ति