सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक के पीछे स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में मैंगो डे मनाया गया। मैंगो डे के मौके पर बच्चों ने खूब आम का आनंद लिया। साथ ही मनपसंद आम की आकृतियां बनाकर प्रदर्शित की। बच्चों ने कविता देखो कितना आम रसीला, छिलका इसका पीला – पीला, लगता कितना ताजा – ताजा है, आम फलों का है राजा सुनाकर आनंदित किया।
इस मौके पर जीपीएस के शिक्षक – शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों को आम के गुणों से अवगत करवाया। इस मौके पर सुमित गुप्ता ने कहा कि दिवस के मनाने का मुख्य लक्ष्य बच्चो को फल संबंधी ज्ञान प्रदान करना था। उन्होंने बच्चों को बताया कि आम ग्रीष्म ऋतु का सबसे उपयोगी फल है। इसमें विटामिन सी की मात्रा सबसे यादा होती है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में पूजा मेला का हुआ आयोजन
इस अवसर पर शालिनी गुप्ता, अदिति गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, नेहा, हिमांशु, शिरत, अपर्णा, निकिता, हेमा सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Weight Loss Tips: वजन कम करे में मददगार हैं सुबह की ये आदतें, आज से रूटीन मे करें शामिल