एसडीओ व डीएसपी ने तैयारी का लिया जायजा, गर्भगृह में लगा एसी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर सिमरी बख्तियारपुर के बलवाहाट कांठो स्थित बाबा मटेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वही रविवार शाम एसडीओ अनिषा सिंह और डीएसपी इम्तियाज अहमद ने मंदिर पहुंच मंदिर श्रद्धालुओ के लिए परिसर में की गई तैयार का जायजा लिया।

इस मौके पर एसडीओ ने कही कि सावन की पहली सोमवारी में भोले भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।‌ मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों में लाइटिंग, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था देखी गई है। मंदिर का कपाट सुबह 3 बजे भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा। वहीं मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि कोरोना काल के बाद हो रही पूजा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

● नप में कराई सफाई : मुंगेर के छर्रा पट्टी घाट से बलवा हाट स्थित काँठो जाने वाले कांवरिया पथ में सिमरी बख्तियारपुर स्थित पुरानी बाजार के निकट नाले में उड़ाही नही होने से नाले का पानी सड़क पर आने की सूचना पर रविवार को नप ने नाली साफ करवाया। रविवार दोपहर नपकर्मी हसनैन मोहसिन, दीपक झा ने सफाईकर्मियों से नाले की सफाई करवाई। जिससे डाकबमो को कांवरिया पथ पर कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। यहां बता दे कि पुरानी बाजार में भी डाकबमो के लिए हर वर्ष सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है।

● मंदिर गर्भगृह में लगा एसी : बलवा हाट के कांठो में स्थित बाबा मटेश्वर धाम में भीषण गर्मी को देखते हुए गर्भ गृह में एसी की व्यवस्था की जा रही है। जिससे दूर – दराज से आ रहे श्रद्धालुओ को परेशानी ना हो। इधर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर से आने वाले कांवरियों और बम के सुरक्षा के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से घाट पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में सलखुआ सीओ ने बताया कि रविवार की रात से सोमवार दिनभर घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एवं नाव से सतर्कता पूर्वक बमो को पार कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे। वही रविवार दोपहर बाद से ही बमों का विभिन्न रास्तों पर हर हर महादेव के नारे लगाते देखे गए।