विभिन्न बैंकों के 27 एटीएम कार्ड सहित 52 सौ रुपए बरामद
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 27 एटीएम कार्ड और 52 सौ रुपए बरामद किया गया है।
एसपी लिपि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव निवासी प्रदीप शाह की पत्नी सोनी देवी द्वारा बसनही थाना पहुंच कर शिकायत देते हुए बतलाया था की महुआ बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में दो अज्ञात व्यक्तियों ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिनके खाते से करीब 32 हजार 400 रुपए की निकासी कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए नगदी, पुलिस से न्याय की गुहार
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष द्वारा बसनही थाना कांड संख्या 102/22 दिनांक 4 जुलाई को दर्ज करते हुए त्वरित गति से जांच एवं अनुसंधान किया गया। जांच के क्रम में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज निवासी विनोद भगत के पुत्र मासूम भगत को महुआ बाजार से 14 अलग-अलग एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके पास से 5 हजार 200 रुपए भी बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा : लुटेरा एटीएम फ्रॉड गिरोह का चार बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार
जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर, तिवारी वासा निवासी पंचम कुमार सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिनके घर से पीड़ित सोनी देवी के एटीएम के साथ साथ अन्य कुल 12 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : एटीएम फ्रॉड का शिकार इस युवक ने सिस्टम से छ: माह की जंग लड़ वापस पाया रूपया
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एटीएम कार्ड फ्रॉड गिरोह का सफल उद्भेदन किया गया। साथ ही कुल 52 सौ रुपए नकद एवं 27 एटीएम कार्ड के साथ दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह में शामिल अन्य शातिर की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस मौके बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर आर के सिंह, बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : 4 हाथ-4 पैर वाले बच्चे को देखने उमड़ी भीड़, लोग बोले- भगवान का अवतार