सदर अस्पताल में नियुक्त ओटी कर्मी को सीएस ने शो कॉज बाद किया निलंबित

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सहरसा सदर अस्पताल में नियुक्त ओटी कर्मी गौरी शंकर को सिविल सर्जन डा के के मधुप ने निलंबित कर दिया है। उन्हें 30 रुपए पे फोन पर लेकर बच्चे की मरहम पट्टी करने को लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस पी विश्वास ने शो कॉज पूछा था। जिनका जवाब संतोषजनक नहीं दिया गया था।

फाइल फोटो

वहीं मीडिया में आई खबर के बाद सिविल सर्जन डॉ के के मधुप ने भी मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने बताया कि पे फोन पर 30 रुपए नकद लेकर मरहम पट्टी किए जाने का आरोप सदर अस्पताल में नियुक्त ओटी कर्मी गौरी शंकर के ऊपर लगा है। उक्त मामले को लेकर उनसे शो कॉज पूछा गया है। जिनका जवाब उन्हें 24 घंटे के भीतर दे देना था। जिसके बाद उन पर निलंबन की कार्रवाई किया गया। इस तरह के आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सहरसा सदर अस्पताल के कर्मी हुए हाईटेक, ऑनलाइन लेते हैं रिश्वत

मालूम हो कि मंगलवार को शिवपुरी मोहल्ला मोहल्ला निवासी एवं भाकपा माले नेता कुंदन यादव की 3 वर्षीय पुत्री घर में गिरकर चोटिल हो गई थी। जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इमरजेंसी वार्ड में नियुक्त चिकित्सक ने बच्चे के सिर पर लगी चोट पर मरहम पट्टी के लिए ओटी कक्ष भेजा था।

ये भी पढ़ें : टिप्पणी : मुफ़्त राशन, मुफ़्त वैक्सीन- ख़ुशी मनाएं आप मोदी राज भारत में हैं

जहां नियुक्त ओटी कर्मी ने मरहम पट्टी करने से पहले नजराना मांगा था। नकद रुपए नहीं होने पर उन्होंने मोबाइल नंबर देकर पे फोन पर पैसे भेजने की बातें कही थी। फिर पे फोन पर 30 रुपए मिलने के बाद उन्होंने बच्चे की मरहम पट्टी किया था। इस बात की शिकायत उन्होंने वरीय अधिकारियों को की थी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सूरज की हुई मोमिन खातून: प्रेम के आगे टूटी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने मंदिर में हिंदू प्रेमी को पहनाई वरमाला