एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ रहे बैठक में मौजूद
- कोरोना काल बाद होने वाले श्रावणी मेला को लेकर हुई व्यापक विचार विमर्श
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में आगामी चौदह जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव की उपस्थिति में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह की अगुवाई एवं डीएसपी इम्तियाज अहमद की मौजूदगी में श्रावणी मेले को लेकर गहन विचार – विमर्श किया गया। इस मौके पर एसडीओ अनिषा सिंह ने कही कि इस बार श्रद्धालुओ की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, फायर बिग्रेड टीम, एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। साथ ही मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों में लाइटिंग, पार्किंग आदि की भी व्यवस्था होंगी। इसके साथ – साथ मुंगेर के छर्रापट्टी से जल लेकर मटेश्वर धाम आने वाले रास्ते में श्रद्धालु को दिक्कत ना हो इसके लिए खगडिया जिला प्रशासन से पत्राचार किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : जिस जगह हुआ था मटेश्वर महोत्सव उस जमीन का कर लिया गया अतिक्रमण
वही डीएसपी इम्तियाज अहमद ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह – जगह बैरिकेटिंग की व्यवस्था होंगी। इसके साथ – साथ श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में महिला – पुरुष बल को लगाया जायेगा। इसके अलावे रविवार रात से ही कांवरिया पथ में भी हर रविवार पुलिस बल चौकस रहेगी। ताकि कोई अप्रिय घटनाएं ना हो। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि मंदिर परिसर की निगेहबानी चप्पे चप्पे हो सके।
बैठक उपरांत अध्यक्ष डॉ अरुण यादव ने बताया कि इस बार सरोजा के दर्शनिया चौक, चपराम चौक एवं उच्च विद्यालय बलवा हाट के पास ही सभी तरह के वाहन को रोक दिया जाएगा। श्रद्धालु वहां से पैदल मंदिर तक आयेंगे। सभी जगह श्रद्धालुओ को दिक्कत ना हो इसलिए समुचित रौशनी की व्यवस्था रहेंगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी इस बार मुक्कमल रहेगी। उन्होंने बताया मंदिर का गर्भगृह शृंगार पूजा के बाद रात में बंद कर दिया जाएगा जो अहले सुबह तीन बजे पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मटेश्वरधाम मंदिर का होगा भव्य नव-निर्माण, 5 करोड़ की लागत से 125 फीट ऊंचा होगा गुंबज
इस मौके पर बैठक में सिमरी बख्तियारपुर सीओ रणजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आर के सिंह, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सलखुआ थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार, बलवा ओपी अध्यक्ष अजित कुमार, कमिटी के उपाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, श्रावणी मेला जनक मुन्ना भगत, रामावतार यादव, पिंकू यादव, धर्मवीर सिंह, कृतनारायण राय, विनोद सिंह, अरविंद यादव, भोलेंद्र राय, दीपक सिंह, रामप्रवेश राय, शिवेंद्र पोद्दार, ब्रह्मदेव तांती, ललित झा, सिकेंन्द्र साह, कृष्ण कन्हैया सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : दुल्हन 4 महीने की प्रेग्नेंट है, शादी के दौरान अचानक बोला दूल्हा! हैरान रह गए गेस्ट