खेत में पटवन करने के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के भीखा गाछी के समीप स्कॉर्पियो सवार अपराधियो ने एक युवक का अपहरण कर लिया।‌ अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा अगवा युवक के परिजनों से तीन लाख रुपये फिरौती की माँग की। अगवा युवक के पिता नगर परिषद के भौरा वार्ड संख्या 12 निवासी कपिल देव यादव ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन दे कर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी हेतु गुहार लगाई है।

सांकेतिक चित्र

थाना में दिये आवेदन में कपिलदेव यादव ने कहा कि गांव के ही रमेश यादव के पुत्र कुंदन कुमार से एक कट्ठा जमीन बेचवाने की बात हुई थी। उसने जमीन बेचवाने के एवज में तीन लाख रुपये का मांग किया था। जो कि पँचायत के माध्यम से तीस हजार रुपये पर सहमति बनी थी। इसी बात को लेकर उसने एक सोची – समझी साजिश के तहत सोमवार को मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया।

ये भी पढ़ें : स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े छात्र को किया अगवा

आवेदक ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे के करीब सरडीहा पंचायत के भीखा गाछी के समीप अपने पुत्र कुंदन कुमार के साथ खेत मे पटवन कर रहा था। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी भीखा गाछी के समीप आ कर रुकी। उस गाड़ी से गांव के ही रमेश यादव का पुत्र कुंदन यादव उतरा और मेरे पुत्र को आवाज देकर अपने पास बुलाया। जैसे ही मेरा पुत्र उसके पास पहुंचा उसने उसपर हथियार सटा कर गाड़ी में बैठने को कहा।

अगवा युवक, फाइल फोटो

जिस पर मेरे पुत्र ने गाड़ी पर बैठने आए इनकार कर दिया तो स्कॉर्पियो के अंदर बैठे अन्य बदमाशो ने उसके साथ मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। जिसे देख मैं दौड़ कर उसके पास पहुंचा ही था कि तब तक अपराधियो ने मेरे पुत्र को जबरन स्कॉर्पियो में बैठा फरार हो गए। अपहरण के कुछ देर के बाद मेरे पुत्र कुंदन कुमार के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर फोन आया।

ये भी पढ़ें : मायके ले जाने के बहाने विवाहित महिला को किया अगवा, पति ने लगाई पत्नी बरामदगी की गुहार

फोन पर अपहरणकर्ताओं ने पुत्र को छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम नही देने पर उसने मेरे पुत्र की हत्या कर कोसी नदी में फेंक देने की धमकी दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने पुलिस टीम गठित कर अगवा युवक के बरामदगी हेतु छापेमारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : नाबालिग युवती को अगवा करने वाला फरार आरोपी युवक गिरफ्तार

इस संबंध में पूछे जाने पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पैसे के लेन – देन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। अगवा युवक की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही अगवा युवक को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा। हालांकि सुत्र बतातें है कि इस मामले पुलिस को अहम सुराग हाथ लगी है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जेल से निकला राम रहीम असली या नकली, हाई कोर्ट पहुंचा मामला… आखिर चक्कर क्या है?