अतिक्रमण की स्थिति से आयुक्त को कराया गया अवगत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) श्रावण मास के पहले दिन सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बलवा हाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का कोसी प्रक्षेत्र के आयुक्त गोरखनाथ ने जायजा लिया। गुरुवार शाम पहुंचे आयुक्त ने मटेश्वर मंदिर पहुंच श्रावणी मेला को लेकर हो तैयारी की जानकारी ली।
इसके बाद आयुक्त ने मंदिर के गर्भ – गृह में स्थित आपरूपी शिवलिंग का दर्शन किया।इस दौरान डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने शिवलिंग की विशेषता से आयुक्त को अवगत कराया।इसके बाद आयुक्त ने मंदिर में स्थित प्राचीन काल के पत्थरों का भी अवलोकन किया और उसकी महत्ता जानी। इसके बाद आयुक्त ने मटेश्वर धाम परिसर की जमीन पर किये गए अतिक्रमण की जानकारी ली और अतिक्रमित भूमि का जायजा लिया।
इस दौरान आयुक्त ने एसडीओ अनिषा सिंह को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इस मौके पर सचिव जगधर यादव, रामोतार यादव, कृष्ण कन्हैया, रामप्रवेश राय, शिवेंद्र पौद्दार, अरविंद यादव, सौरभ कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : डीएम ने पत्नी संग बाबा मटेश्वर के दरबार में लगाई हाजिरी