कोसी प्रोजेक्ट के पुनर्वास पदाधिकारी के आवेदन पर एफआईआर हुआ है दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के पुनर्वास स्थल सतरस बेलवाड़ा के समीप कोसी प्रोजेक्ट के द्वारा आशिक लाल भगत के पुत्र बनारसी भगत को आवंटित नौ डिसिमल जमीन में सतरस बेलवाड़ा के विलास शर्मा के पुत्र कंत लाल शर्मा, अनूप शर्मा के पुत्र चंडी शर्मा एवं बिहारी शर्मा के पुत्र घूरन शर्मा के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर घर बना लिया। उनलोगों को अतिक्रमण खाली कराने के लिए नोटिस भी दी गई थी। लेकिन उनलोगों ने जमीन नही खाली किया।

इसी के आलोक में कोसी प्रोजेक्ट के पुनर्वास पदाधिकारी शाहिद कमाल ने कनरिया ओपी अध्यक्ष के नाम लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें : ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया, एफआईआर दर्ज

यहां बताते चले कि पुनर्वास के लिए आवंटित भूमि के उत्तराधिकारी बनारसी भगत के पुत्र सत्य नारायण भगत ने अतिक्रमित भूमि खाली कराने के लिए आयुक्त के सचिव कोसी प्रमंडल सहरसा के न्यायालय में वाद दायर किया था। जिसके आलोक में अप्रैल 2018 को मुख्य सचिव के अध्यक्षता में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के रोकथाम एवं प्रबन्धन से सम्बंधित कार्ययोजना के गठन हेतु आयोजित बैठक मे कार्यवाई करने हेतु स्पष्ट आदेश सम्बंधित पदाधिकारी को दिया गया।

ये भी पढ़ें : बकाया भुगतान के अभाव में कनेक्शन था कटा फिर भी जला रहा बिजली, केस दर्ज

इसी के आलोक तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Liquor ban in Bihar: बिहार में 40 लाख की 644 कार्टन शराब बरामद, तस्करी का आईडिया देख पुलिस भी हो गई दंग