एनएच 107 पर बांस-बल्ला लगा, आगजनी कर किया प्रदर्शन, जाम से राहगीर रहे परेशान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क निर्माण कार्य मे लगे निर्माण कार्य एजेंसी की सुस्ती पर भटपुरा के निकट गुरुवार सुबह परेशान ग्रामीणों ने एनएच 107 सड़क पर बांस – बल्ला लगा और टायर जला विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम करने की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी और बख्तियारपुर पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसी की शिथिलता के कारण इस सड़क की मरम्मत, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम काफी सुस्त गति से हो रहा है। जिस काम को पहले पूरा कर लिया जाना था उसमें अभी और महीने लगेंगे। काम है कि पूरा होने का नाम ही नहीं लेता। ऐसे में आधे-अधूरे काम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि एनएच निर्माण में सुस्ती की वजह से पूरा दिन धूल-धक्कड जमा रहता है। जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है। साथ ही सड़क पर फैली कंक्रीट के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इधर जाम की सूचना पर सीओ रणजीत कुमार और बख्तियारपुर थाना के एसआई महेश रजक ने जाम स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से बात कर जल्द-से-जल्द निर्माण का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।‌ इधर जाम की वजह से एनएच पर वाहनों का लंबा काफिला लग गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : नवपदस्थापित डीएम ने एनएच निर्माण कार्य का जायजा ले दिए आवश्यक दिशा निर्देश