दोनो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ थाना पुलिस ने रात्रि गस्ती के क्रम में थाना क्षेत्र के तिरासी टोला चौक के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों को देशी कट्टा व जिंदा कब के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि सलखुआ थाना के सलखुआ पंचायत के तिरासी टोला स्थित बजरंग बली मंदिर चौक के समीप अपराध की योजना बना रहे बाइक सवार दो अपराधी को देशी कट्ट व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनो अपराधी सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी है।
ये भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल बदमाश सहित चार अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर एएसआई संजय कुमार व एएसआई प्रकाश रजक ने तिरासी टोला सड़क पर अपराध की योजना बना रहे दोनो अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधी 38 वर्षीय रंजय कुमार यादव एवं 21 वर्षीय राजनंदन कुमार दोनों साकिन सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी के रूप में पहचान की गई है ।
ये भी पढ़ें : सहरसा में अपराध की योजना बना छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
गस्ती दल संदेश के आधार पर गिरफ्तार युवक से पुछताछ किया तो सही जबाब नही दे सका, जिसपर पुलिस ने दोनों की तलासी लेने पर अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल व एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR 50 – 4367 को जप्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया की दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक भेजा जा रहा है। वही पुलिस दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। फिलहाल दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : नदी के नीचे मिला 3,400 साल पुराना शहर! PHOTOS