बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती की घटना, जख्मी अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :  नगर परिषद क्षेत्र के खम्हौती में बांस काटने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला, उसकी पुत्री सहित एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खम्हौती पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी बदरू जमा खान के पुत्र मो. मुख्तार खान बांस काटने बांस बाड़ी में गए में तो बांस बाड़ी के हिस्सेदार परवेज खान ने बांस काटने से मना किया। इसी को लेकर तू-तू मैं-मै होने लगा। देखते ही देखते परवेज़ खान मारपीट करने लगा। वही मारपीट में मो. मुख्तार खान, शहनाज खातून एवं शहनाज खातून की 12 वर्षीय पुत्री सिफ़त नाज को रड, लखंती एवं दबिया से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

ये भी पढ़ें : पंचायत करने गए पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी को मारपीट कर किया जख्मी

जिसे आसपास के स्वजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Viral Video: बीवी को लेकर बाइक पर लिखवाया ऐसा कोट, पढ़ते ही हंस-हंस के हो जाएंगे लोटपोट