• चर्चित सिटानाबाद मेला ग्राउंड जमीन विवाद रहा छाया, हर शनिवार को जनता दरबार में लग रही है फरियादियों की भीड़

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना परिसर मे शनिवार को जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार और अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीआई जवाहर मुखिया की मौजूदगी में संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें छः मामले में पांच का तत्वरित निस्पादन दोनों पक्षों की सहमति के साथ किया गया।

मौके पर बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों के जमीन के कागजातों के जांच उपरांत मामले का निष्पक्ष संपादन हुआ।

ये भी पढ़ें : डीएम ने पहली बार जनता दरबार का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

यहां बतातें चले कि शनिवार के जनता दरबार में सबसे चर्चित सिटानाबाद मेला ग्राउंड जमीन विवाद का मामला छाया रहा। जमीन को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कई लोग मौजूद रहे। सीआई ने दोनों पक्षों का जमीन संबंधित कागजात का अवलोकन किया। इस दौरान कोर्ट से अन्य फैसलों से अवगत कराया गया। हालांकि इस मामले में अगली तारीख की फिर से सुनवाई की बात कही गई।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जब बिहार में छात्र आंदोलन से CM-मंत्री तक हारे:आंदोलन की धरती से देश की सत्ता तक हिली, जानिए, कब-कब जला प्रदेश