अगवा छात्र के भाई ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर छात्र बरामदगी की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती :बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनिया पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियो द्वारा एक छात्र को दिन – दहाड़े अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। अगवा छात्र की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ही भटपुरा गांव निवासी नंदी साह के पुत्र रामभजन कुमार के रूप में हुई है।
वही दिनदहाड़े अपहरण को लेकर अगवा छात्र के जीजा तरियामा पँचायत के तुर्की गांव निवासी बबलू साह थाना में आवेदन देकर अपने साला की सकुशल बरामदगी हेतु थाना से गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : मायके ले जाने के बहाने विवाहित महिला को किया अगवा, पति ने लगाई पत्नी बरामदगी की गुहार
वही आवेदनकर्ता ने दिये आवेदन में कहा कि मेरा साला सोमवार की दोपहर अपने गांव भटपुरा से सिमरी बख्तियारपुर बाजार जा रहा था। तभी पूर्व से घात लगाए एक स्कॉर्पियो पर सवार टुनटुन साह और राजेश साह सहित चार – पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अचानक उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो स्कॉर्पियो पर व्यक्तियों द्वारा जबरन उसे उठा कर गाड़ी के अंदर धकेल दिया।
ये भी पढ़ें : एडमिशन कराने स्कूल गई अगवा छात्रा का अबतक नहीं मिला सुराग, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तबतक स्कॉर्पियो सवार सभी उसे अगवा कर फरार हो गए। मुझे आशंका है कि कही उनलोगों के द्वारा मेरे साले की हत्या ना कर दी जाये। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच – पड़ताल कर छात्र की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है। जल्द छात्र को बरामद कर दोषियों के उपर कार्रवाई की जाएगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार में नीतीश सरकार की जाति आधारित गणना की तैयारी शुरू, जुलाई से गिनती चालू, DM नोडल अफसर