नप ईओ व निवर्तमान उपाध्यक्ष ने फीता काट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाने लिखाने के तौर तरीके में आने वाले बदलाव के बीच नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग व अर्ली चाइल्ड हूड टीचर ट्रेनिंग की पढाई की आवश्यकता होगी। अब उपरोक्त कोर्स की पढाई सिमरी बख्तियारपुर में भी होगी।
रविवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत पोस्ट ऑफिस गली में टर्निंग पॉइंट टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल और निवर्तमान नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने संयुक्त रूप से फीता काट उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें : साढ़े आठ लाख की लागत से बनें मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन
इस मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कहा कि आज के युग में बच्चो के बेहतर तरीके से पठन – पाठन के लिए शिक्षकों का ट्रेंड होना अति-आवश्यक है। सरकार बच्चों की अच्छी व बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति ला रही है। ईओ ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
ये भी पढ़ें : सांसद व विधायक ने 15 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
वहीं इंस्टीट्यूट के निदेशक नितू कुमारी ने बताया हमारे यहां एनटीटी, पीटीटी, ईसीसीई कोर्स कराया जाएगा। यह संस्था भारत सरकार के एचआरडी मिनिस्ट्री के अधीन है। इस मौके पर बबलू गुप्ता, मुकेश कुमार, अनु गुप्ता, डीके रौशन, पंकज यादव, चंदन यादव सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : पत्नी से परेशान फौजी, बोला- कुत्ता बना रखा:फोटो एडिट कर चेहरे पर कुत्ता लगा देती है, सोशल मीडिया पर पिटता दिखाती