पीड़ित ने डीएसपी व थाना आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के द्वारिका गांव में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । ठगी का शिकार हुए युवक द्वारिका निवासी मो हसनैन पिता मो वसीम ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा गांव निवासी मो जावेद पिता मो अंजार पर तालिमी मरकज शिक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ठगी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है ।

सांकेतिक चित्र

दिए आवेदन में पीड़ित युवक ने कहा कि आरोपित मो जावेद ने उसे शिक्षक की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 10 जून 20 से 28 अक्टूबर 20 तक नगदी और किसी दूसरे के खाते में 1 लाख 25 हजार रुपए लिया और नौकरी दिलवाने के नाम पर टाल मटोल करता रहा । जब उसे लगा कि वह एक ठग का शिकार हो गया तो वह उससे दिए हूए पैसे की मांग करने लगा । बीते वर्ष 23 जुलाई 21 को उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद वह पत्नी को लेकर आरोपित मो जावेद के घर हरेवा गांव पहूंचा जहॉ आरोपित, मो केशर, मो अंसार और बीबी बीरन खातुन के पास पहुंच कर उससे नौकरी के नाम पर ली गई राशि की मांग किया तो वह पैसा लेने व देने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

जब उससे देने की जिद करने लगा तो आरोपित की मां बीरन खातुन के द्वारा पीड़ित युवक की पत्नी का बाल पकड़ कर मारपीट करने लगी उसका बीच बचाव करने पर पीड़ित के सभी आरोपितों ने मिलकर पिटाई कर दिया । वहॉ मौजूद आस पास के लोगों के बीच बचाव के मामला शांत हुआ और मो जावेद द्वारा अक्टूबर 21 तक लिए गए सारा पैसा वापस कर देने की बात कही गई पर आज तक उसके द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया और उल्टे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जा रही है । वहीं पीड़ित ने थानाध्यक्ष से दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।

चलते चलते ये भी पढ़ें : ब्लैंक चेक शेयर कर DCP-SHO से कहा- ‘जितना मर्जी पैसा भर लो, बस मेरी मदद करो’