किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हुआ था इक्कठा
सहरसा : सहरसा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार बदमाशों को खेदड़कर पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा कि सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गिरफ्तारी के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर थाना की पैंथर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कोरलाही मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर घूम रहे हैं। जिसके बाद पैंथर की एक टीम को छापेमारी के लिए मौके पर भेजा गया। टीम के वहां पहुंचते ही चारों युवक भागने लगे। जिन्हें खेदड़कर कर पकड़ लिया गया और जांच की गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। चारों बदमाशों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : सहरसा में अपराध की योजना बना छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 निवासी सुरेंद्र कुमार और शशि कुमार के अलावा कोरलाही वार्ड नम्बर 39 निवासी रामू कुमार एवं सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के हरिपुर गांव, वार्ड नंबर 14 निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय जेल भेज दिया गया है। इन लोगों का पुलिस रिकार्ड भी खंगाल रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : खगड़िया में जल्द चालू होगा बिहार का तीसरा पशु आहार कारखाना