ट्रेन बंद रहने के कारण ऑटो से परवल लाने जा रहा था धमाराघाट

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : माठा मोड़ से फनगो हाल्ट जानें वाले सड़क मार्ग में कोपरिया पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक ऑटो चालक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का रहने वाला 45 वर्षीय ऑटो चालक राम प्रवेश यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है। बख्तियारपुर थाना पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : अनियंत्रित ओटो पलटने से एक महिला की मौत, तीन जख्मी, अस्पताल में भर्ती

घटना के संबंध में मृतक ऑटो चालक राम प्रवेश यादव के परिजनों ने बताया कि ट्रेन सेवा बंद रहने की वजह से राम प्रवेश यादव ऑटो लेकर परवल लाने धमाराघाट जा रहा था। जानें के दौरान कोपरिया पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसकी वजह से ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने जख्मी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चलते चलते ये भी पढ़ें : ​​Supreme Court Jobs 2022: सुप्रीम कोर्ट ने निकाली बम्पर पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन