कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर ईओ और बैंक मैनेजर ने किया वितरण
- 15 स्वयं सहायता समूह के बीच साढ़े सात लाख रुपये का हुआ वितरण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को डे – एनयूएलएम योजना के अंतर्गत एसइपी घटक के तहत पंद्रह स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिंकेज के द्वारा 50 हजार की राशि का ईओ केशव गोयल एवं बैंक मैनेजर भवेश कुमार ने संयुक्त रूप से पासबुक वितरण किया गया।
वितरण समारोह में मौजूद ईओ ने कहा कि वर्तमान में नप क्षेत्र में 151 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है। उनमें से 15 स्वयं सहायता समूह को कैनरा बैंक के द्वारा प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये का कैश क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से राशि प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक 25 और समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से उनके खाते में राशि प्रदान की जायेगी। ईओ ने बताया कि सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दिये गए इन राशियों से स्वयं का रोजगार कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी। बहुत जल्द नगर प्रशासन समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थो को अपने स्टॉल के माध्यम से आमजन तक काफी कम कीमत में पहुंचाने का कार्य करेगी।
यहां बताते चलें कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिससे स्वयं सहायता समूह भी है। महिलाएं समूह बना इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। इस मौके पर हसनैन मोहसिन, इकबाल आलम, दीपक कुमार झा, रहमत अली, नीतीश कुमार, भीम कुमार, शहनान आलम, कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य समूह की महिलाएं मौजूद रही।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar STET Exam: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान- बिहार में आयोजित की जाएगी शिक्षक पात्रता परीक्षा