दस धूर जमीन के लिए दो पक्षों में हुआ संघर्ष, छः माह से चल रहा था विवाद
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : सहरसा में भूमि विवाद के दौरान ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्ररायन गांव की घटना बताई जा रही है।भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान एक दूसरे के ऊपर जमकर धारदार हथियार से हमला किया गया है और गोलीबारी भी हुई है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसागर यादव और सुरेश यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर विवाद उत्पन हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष कआ रूप ले लिया इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से हड़वे हथियार से लैस लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया वहीं इस क्रम में जमकर गोलीबारी भी हुई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : सुप्तावस्था में अधेड़ की दबिया से प्रहारकर कर दी हत्या
मृतकों में एक का नाम सुरेश यादव बताया जाता है जिसे सिर में गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरे का नाम रामसागर यादव बताया जाता है जिसे कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया जबकि तीसरे बुजुर्ग व्यक्ति का नाम नत्थन यादव बताया जाता है जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Tina Dabi News : डेढ़ महीने बाद आया IAS टीना डाबी की शादी का वेडिंग एल्बम, दुल्हन के ड्रेस में परी से कम नहीं लग रहीं, देखें तस्वीरें