हेल्पलाइन किया गया है जारी, गंदगी दिखे तो करें कॉल : ईओ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सुंदर सिमरी बख्तियारपुर बनाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कमान कस ली है। जिसके तहत बीते दो दिनों से मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अतिक्रमण लगाने वालो पर अब कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके बाद मंगलवार रात ईओ केशव गोयल ने अनुमंडल चौक से लेकर स्टेशन चौक तक घूम – घूम कर सभी नगरवासियों से गदंगी ना फैलाने की अपील की। ईओ ने नगर के मुख्य बाजार में खुद घूम कर और माइक के माध्यम से एनाउंसिंग करा अपील करते हुए कहा कि सफाईकर्मियों द्वारा सड़क की सफाई के उपरांत कोई भी सड़क पर कूड़ा ना फेंके।
कूड़ा फेंकने वालो पर अब जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़ा डस्टबिन में रखे और नप की सफाई गाड़ी आने पर उसमें डाल दे। इस मौके पर नीतीश कुमार, हसनैन मोहसिन, शाबान सोनू सहित अन्य मौजूद थे।
गंदगी दिखे तो करे कॉल : सुंदर सिमरी बख्तियारपुर बनाने के सपने के साकार करने में लगे नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्येक दिन साफ – सफाई का विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर में कचरा उठा अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन सफाई कर्मी द्वारा चौक – चौराहा की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ईओ ने सुंदर सिमरी बख्तियारपुर बनाने आमजन से सहयोग करने की अपील भी किया गया है। इसके लिए एक नप द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8877338353 भी जारी किया गया है। सूचना देने पर 24 घंटे के अंदर आपके द्वारा दिए गए कंप्लेन का निपटारा किया जायेगा।