एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम व ओवरलोडिंग नाव परिचालन पर दी शक्त हिदायत

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल परिसर स्थित एसडीओ वैश्म में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम पर चर्चा हुई।

इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनिषा सिंह ने की। बैठक में अनुसूचित जाति – जनजाति के हित में बने नियमों का व्यापक प्रचार – प्रसार कराने का निर्णय लिया गया। जिससे की पीड़ितों को शीघ्र राहत व मुआवजा का भुगतान हो सके। अनुसूचित जाति – जनजाति के हित की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। इसके अलावे बैठक में जमीन विवाद को जनता दरबार के माध्यम से हल करिये, ताकि विवाद बढ़े ना।

ये भी पढ़ें : भूमि विवाद व बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक

साथ ही आने वाले दिनों में कोसी के जलस्तर में वृद्धि होंगी। इसलिए यह सुनिश्चित करे कि नदी में चल रहे नाव में नाविक ओवरलोडिंग ना करे। साथ ही हर नाव की लोड लाईन निर्धारित करे। हर नाव पर सफेद रंग से पट्टी बनवाये। अगर यह पट्टी पानी में डूबने लगे तो उसे ओवरलोड माना जायेगा। नाव में दो सुरक्षा टयूब और एक फर्स्ट ऐड बॉक्स जरूरी और अगर बोट में इंजन लगा हो तो उसमें अग्निशामक आश्यक है।

वही नाव का परिचालन सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच होगा। इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर सह सलखुआ बीडीओ अमित कुमार, बनमा बीडीओ रवि कुमार, सिमरी बख्तियारपुर सह बनमा सीओ रणजीत कुमार, सलखुआ सीओ श्याम किशोर यादव, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, बनमा ओपीअध्यक्ष प्रमोद झा, बलवा हाट ओपीअध्यक्ष अजित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें :  सहरसा डीएम के सवाल पर सरकारी विद्यालय की टीचर ने साधी चुप्पी, नहीं बता पाई संज्ञा की परिभाषा