निधन पर सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खम्हौती गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गुरुदेव राजेन्द्र प्रसाद राय (80 वर्ष) का निधन शनिवार देर सहरसा स्तिथ एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही आमजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। निधन पर सांसद व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।
वही रविवार दोपहर उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की भीड़ श्रद्धां सुमन अर्पित करने के लिए मौजूद रही। दिवंगत आरपी राय के चिकित्सक पुत्र अमर कुमार ने बताया कि चार पांच दिन पहले पिताजी की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
यहां बतातें चले गुरुदेव आरपी राय उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के शिक्षक थे। उनसे पढ़ें छात्र आज बड़े बड़े संस्थानों में कार्यरत हैं वहीं कई छात्र बडे़ पदों पर अधिकारी बनें है।
उनके निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेशचन्द्र यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, उपेन्द्र यादव, समाजसेवी पशुपति नारायण मंडल, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, जदयू नेता ललन यादव, अभय भगत, रामेश्वर यादव, विकास कुमार विक्की, मो बेलाल, अंगद यादव, आदर्श कुमार, संजय यादव सहित अन्य लोग शोक व्यक्त किया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : प्रसिद्ध उद्योगपति शालिग्राम जायसवाल का निधन, सांसद व विधायक ने जताया शोक