सिमरी बख्तियारपुर : बिहार सरकार के आदेशानुसार सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ अमित कुमार ने बुधवार को प्रखण्ड के विभिन्न सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र,  जनवितरण प्रणाली दुकान आदि का जायजा लिया और जरूरी दिशा – निर्देश दिये. बीडीओ अमित कुमार ने बुधवार को खजूरी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.इस दौरान बीडीओ ने शिक्षक के रुप में भी नजर आये और बच्चो से सवाल – जवाब किया.बीडीओ ने बच्चो से बात की और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए.बीडीओ ने बच्चो को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व से अवगत कराया.बीडीओ ने सरकारी विद्यालयों में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी देखी.उन्होंने रसोइया से स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चो को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाये.इस कार्य मे ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी.बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी जायजा लिया और सेविका – सहायिका को जरूरी दिशा – निर्देश दिये. इस मौके पर प्रखण्ड नाजिर अरुण मिश्रा, चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।