बदमाशों ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे लोग, हथियार व गोली बरामद
- सभी बदमाशों को धुनाई बाद किया गया पुलिस के हवाले, सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र की घटना
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के दीवारी और बसौना गांव के ठीक बीच सड़क पर बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधी ने भर्राही गांव निवासी बाइक सवार निखिल आनंद के साथ लूटपाट करना प्रारंभ किया। इस दौरान अपराधी हथियार के बल पर पीड़ित से उनकी बाइक, मोबाइल और रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला किया गया। आसपास के लोग जुटे। फिर लोगों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया। उन्हें अपराधी बसौना चौक के निकट स्थित स्कूल के पास भागता मिला। जिनके बाइक में पीछे से ठोकर मार कर उन्हें नीचे गिरा दिया गया। इस दौरान अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गई। गनीमत रही कि अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई गोली किसी को नहीं लगी।
जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। वे पकड़ में आए तीनों अपराधियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। फिर इसकी सूचना सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर बाइक सवार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
पीड़ित निखिल आनंद ने बताया कि वे सहरसा से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वे दीवारी और बसौना गांव के ठीक बीच पहुंचे। तभी सड़क किनारे खड़े तीन अपराधी उनकी बाइक को हथियार के बल पर रुकवा दिया। उनसे रुपए , मोबाइल और गाड़ी छीन कर बसौना की ओर भागा। जिसके बाद उन्होंने हो हल्ला मचाया। लोग जुटे और अपराधियों का पीछा किया गया। जिन्हें पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ में आए अपराधी से हथियार भी बरामद हुआ है। अपराधी ने तीन गोली चलाई। किसी को गोली नहीं लगी।
वही सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष सुशील मरांडी ने बताया कि लोगों ने तीन अपराधियों को पकड़ कर सुपुर्द किया है। जिनमें सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी , वार्ड नंबर 6 निवासी मो रज्जाक के अपराधी पुत्र 20 वर्षीय मो अंजार आलम , मो कयाम अंसारी के 19 वर्षीय अपराधी पुत्र मो रिजवान और मो अब्दुल्ला आलम के अपराधी पुत्र 19 वर्षीय मो इस्लाम उर्फ राजू आलम को पकड़कर सुपुर्द किया है। उनके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जांच की जा रही है। सभी अपराधी घायल हैं। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : पुलिस को चकमा देकर लुटेरा बदमाश हथकड़ी सहित हुआ फरार