चिन्हित शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी, फरार

सहरसा : भार्गव भारद्वाज – सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 93 बोतल अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। वही चिन्हित दो शराब कारोबारी के घर की गई छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया।

ब्रजेश की बात

सोनवर्षा कचहरी के एएसआई अंबिका शर्मा ने बताया कि वे शनिवार की शाम गस्ती कर रहे थे। तभी थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि अमरपुर गांव के निकट शराब की खेप पहुंची है। सूचना के आधार पर अमरपुर गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के बगल पोखर के निकट खेत में छिपाकर रखे गए 750 एमएल के 28 बोतल और 180 एमएल के 65 बोतल कुल 93 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें : डॉग स्क्वायड की टीम ने छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को दबोचा

उक्त शराब अमरपुर गांव के दिलखुश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार और रंजीत साह ने मंगवाया था। जिसे खेत में छिपा कर रखा गया था। जहां से वे दोनों शराब का कारोबार कर रहे थे। बरामद शराब को जब्त किया गया एवं आरोपी के घर पर छापामारी की गई। लेकिन दोनों शराब। कारोबारी फरार पाए गए हैं। मामला दर्ज कर ली गई है। कारोबारी की जल्द गिरफ्तारी होगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पेट्रोल कार में डल गया है डीजल तो तुरंत करें ये काम वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान