दो बाइक की टक्कर बाद ऑटो ने भी धक्का मार हुआ फरार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल मुख्यालय के सिमरी बख्तियारपुर के पुरानी बाजार- रानीबाग मुख्य सड़क मार्ग के डियोढ़ी स्थित कब्रिस्तान के सामने पोखर के समीप सोमवार को दो बाइक और ऑटो की टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए ।
जख्मी का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में कराने के बाद एक जख्मी सरडीहा निवासी दीपक कुमार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। उक्त जख्मी रानीबाग स्थित हीरो शोरुम का कर्मचारी बताया गया है। जो अपने ड्यूटी पर अपनी बाइक से जा रहा था।
दूसरा जख्मी भौड़ा गांव निवासी राजेश कुमार भी अपनी बाइक से घर जा रहा था। पहले दोनों बाइक में टक्कर हुई।पीछे से आ रही ऑटो भी टकरा गई। जिससे दोनों बाइक चालक जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। वही एक बाइक सवार की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया ।
इस दुर्घटना में भौरा गांव निवासी देवानंद यादव का पुत्र राजेश कुमार सरडीहा गांव निवासी दीपक कुमार शामिल है । बताया जाता है कि नगर परिषद के कब्रिस्तान सरकारी पोखर के समीप सामने से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई और पीछे से आ रही है ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया । इधर पुलिस मामले की छानवीन में जुटी है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मैट्रिक परीक्षार्थी सड़क हादसा मामला : उपद्रवी भीड़ पर FIR दर्ज, दस नामजद बनें आरोपी