तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सितुआहा गांव के समीप बाइक से कुचलने के कारण एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने एक रिश्तेदार के यहां से श्राद्ध कर्म में शामिल होकर वापस ट्रेन पकड़ने कोपरिया रेलवे स्टेशन आ रही थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहरसा के तिवारी टोला निवासी तिरथ पासवान अपने पत्नी सुनीता देवी के साथ एक श्राद्ध कर्म में भाग लेने सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उटेसरा गई थी। जहां श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद सहरसा वापस लौटने के लिए कोपरिया स्टेशन पैदल जा रही थी। जैसे ही सितुआहा गांव के समीप पहुंचा तो पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उक्त महिला को कुचल दिया।
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में बाइक की ठोकर से जख्मी का इलाज के दौरान मौत
जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए सलखुआ पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देख चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उक्त महिला की मौत रास्ते में ही हो गई। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जुट गई है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : खरीद सकेंगे ‘देसी’ iPhone 13, कम हो सकती है कीमत, जानिए क्या है ऐपल का प्लान