प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए दर्जनों लोगों पर किया धारा 107 की कार्रवाई
  • प्रवुद्ध जनों के साथ अनुमंडल प्रशासन ने बैठक कर शोभा यात्रा में सहयोग की अपील

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) रामनवमी के मौके पर रविवार को बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर से सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान तक शोभा यात्रा निकाला जायेगा। शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।

हालांकि शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन और आयोजको के बीच रूट विवाद को लेकर हो रहे तकरार में आयोजक पहले से तय रूट पर ही शोभा यात्रा निकालने को अडिग दिख रहे है। वहीं अनुमंडल प्रशासन रूट को छोटा करने की बात कह रही है।

इस बीच शनिवार को बख्तियारपुर थाना में अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रबुद्धजनों की एक बैठक बुलाई गई। एसडीओ अनिशा सिंह, डीएसपी इम्तियाज अहमद और प्रभारी थानाध्यक्ष राजमणि की मौजूदगी में बैठक को संबोधित करते हुए अनीषा सिंह ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की धरती गंगा – जमुनी तहजीब की धरती रही है। सभी मिल जुल कर शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये।

बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि रविवार होने की वजह से रानीबाग में हटिया और जाम की समस्या आती है। इसको लेकर चर्चा हुई। जिसमे यह कहा गया कि रानीबाग से शोभा यात्रा के गुजरने के दौरान रानीबाग जाम मुक्त हो यह प्रबुद्धजन और प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयास कर करेंगे।

● कात्यायनी मंदिर से निकलेगा यात्रा : आज होने जा रहे शोभा यात्रा को लेकर शनिवार को प्रशासन के द्वारा कई युवकों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर धारा 107 के तहत कार्यवाई की गई है।

श्री राम जन्मोत्सव पर निकाले जा रहे शोभा यात्रा के मुख्य आयोजक खगेश कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र के महारास स्थित मां कात्यायनी मंदिर से कासिमपुर, पहलाम चौक, रंगिनिया, रानीबाग, पुरानी बाजार, डाकबंगला चौक होते हुए सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक पहुंचेगी। शोभा यात्रा में दोपहिया – चारपहिया वाहन, घोड़ा, सैकड़ो साइकिल सवार रामभक्त शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी बख्तियारपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन और आयोजको के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रशासन शोभा यात्रा में डीजे नही बजाने, रूट शॉर्ट करने आदि पर अड़े थे।